9431347845

Call us for more details!

Mail us today

info@helpufoundationtrust.com

Projects

माँ लक्ष्मी सामुदायिक शिक्षण केंद्र

बच्चो को उसके बेहतर शिक्षण हेतु प्रतिमा के आधार पर इस केंद में उसे शिक्षित एवं प्रशिक्षित किया जाएगा , हर पंचायत में दो खोला जाएगा, आने वाले समय में हर ज़िला के पंचायत में होगा|

मुखिया ने किया सामुदायिक शिक्ष्ण केंद्र का उदघाटन दर्पण न्यूज टीम , अजीत , फुलवारी शरीफ : सावरचक गाँव के मैदान में गौरव ग्रामीण महिला विकास मंच के द्वारा आयोजित महिला फुटबॉल मैच को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । सावित्री बाई फुले बनाम मलाला टीम के बीच खेले गये रोमांचक मैच में सावित्री बाई फुले ने बाजी मारी | फ़ुटबाल मैंच में ग्रामीण लड़कियों ने अपने बुलंद हौसलों की ऐसी किक मारी की देखने वाले वाह वाह कर उठे | ग्रामीणों ने लडकियों के उत्साह को देख उनकी जमकर हौसला अफजाई की और अयोजकों को भी धन्यवाद दिया |

मंच की सचिव प्रतिमा कुमारी ने खिलाडियों की प्रशंसा करते हए कहा की ग्रामीण इलाके में भी प्रतिभाएं भरी पड़ी है जरूरत है उनके हौसलों को उड़ान देने की | इससे पहले सावरचक गाँव में हेल्प यु फाउंडेनशन के तत्वाधान में मां लक्ष्मी सामुदायिक शिक्ष्ण केंद्र का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया गया | उदघाटन सावरचक की मुखिया चिंतामणि देवी ने किया | कार्यक्रम में वार्ड सदस्य लाल मोहन ,हेल्प यु फाउन्डेनशन के फाउन्डर एवं सेटलर राहुल कुमार , ट्रस्टी मुकेश कुमार , राकेश कुमार ,चंदन कुमार , पुष्पा देवी ,रीता देवी , वीका कुमारी ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया | विजेता खिलाडियों कोमल , किरण , रूपा , संजना आदि को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की गयी | फ़ुटबाल मैच में कूल सत्तर लडकियों ने अपने हुनर दिखाने मैदान पर उतरी थी |

Training camp for paper bag & papper carry bag